¡Sorpréndeme!

Chamba News: चंबा-तीसा मार्ग पर दरकी पहाड़ी बड़ा हादसा होते होते टला | Himachal News

2023-02-03 23 Dailymotion



#chambanews #himachal news #landslide
चंबा-तीसा-चांजू मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद पहाड़ी दरकने से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई। गनीमत रही कि कोई वाहन भूस्‍खलन की चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मार्ग अवरुद्ध होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने के बाद विभागीय मशीनरी और कर्मी मार्ग बहाली के कार्य में जुटे हैं। वाहन चालक राकेश कुमार, प्रीतम चंद, संजीव कुमार, योगराज, अमित कुमार ने बताया कि भारी बारिश के बाद चंबा-तीसा-चांजू मार्ग पर लगातार भूस्‍खलन हो रहा है। इससे लोगों को परेशाानियां उठानी पड़ रही हैं।